आपातकाल में देशभक्ति से बढ़कर कुछ नहीं थाना प्रभारी : ढाकेश्वर सिंह


दारागंज, प्रयागराज : देश मे फैली कोरोना महामारी देश के लिए बड़ी मुसीबत बन पड़ी है। समूचे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन कर दिया है, जिससे देश भर में बंदी चल रही है। वही लॉक डाउन के कारण ही ट्रेनों एवम वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुचने के लिए पैदल पलायन करना पड़ रहा है। गरीब तबके के लोगों को रोटी की कमी न हो, प्रत्येक थाना व चौकी से दरियादिली देखने को मिल रही है। इसी प्रकार थाना दारागंज प्रभारी निरीक्षक ढाकेश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद तक भरपेट खाना पहुंचाने का कार्य जारी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देशभक्ति से बढ़कर कुछ नहीं, असहाय व निर्धन को भोजन देना भी देशभक्ति कहलाता है। इस दौरान थानेदार ढाकेश्वर सिंह की मदद से सभी मजदूरों को भोजन कराया गया।जिससे भोजन मिलते ही मजदूरों के चेहरे पर रोशनी झलक पड़ी। इतना ही नही आवश्यक कार्यो हेतु चल रहे माल वाहक गाड़ियों को रोककर दर्जनों गाड़ियों के माध्यम से सभी मजदूरों की रवानगी कराई।