अवैध रूप से बनायी जा रही शराब के कारखाने का भण्डाफोड़


बारा प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के कुशल निर्देशन मे अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना बारा अन्तर्गत ग्राम गन्ने पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कई दिनों से बनायी जा रही अवैध शराब का गन्ने चौकी प्रभारी जय प्रकाश शाही ने किया भण्डाफोड़। मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी जयराम शाही ने घेराबंदी कर घर मे छापा मारा जिसमे 29 पेटी विंडीज लाइन की 1246 शीशी, मस्तीह ब्राण्ड की 45 शीशी व 9 किलो 190 ग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया। ग्राम गन्ने के नहर रोड के पास स्थित एक मकान मे अवैध रूप से शराब बनायी जा रही थी। पूरे भारत मे लॉकडाउन होने के कारण पुलिस बड़ी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने हेतु हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान गन्ने टोल प्लाजा के पास मुखबिर के द्वारा सूचना मिली गन्ने नहर के पास एक घर में अवैध शराब बनायी जा रही है। सूचना पर गन्ने चौकी प्रभारी जय प्रकाश शाही एवं उनकी टीम के सदस्य उ०नि० अर्जुन सिंह, उ०नि० अजीत सिंह, उ०नि० संदीप यादव, उ०नि० समीर सचान हमराही पुलिस कर्मियो की टीम गठित कर घर को चारो तरफ से घेराबन्दी कर ईश्वरशरण सिंह विद्यासागर पिता स्व० रामलखन सिंह को गिरफ्तार किया साथ ही भारी मात्रा मे बनी हुई अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, केमिकल, पैकिंग करने वाली मशीन जप्त कर मु०अ०स० 48/2020 धारा 419/420/467/468/471272/273 भादसं० 60/63 आबकारी अधिनियम व मु०अ०स० 49/2020 धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।