चाकघाट रीवा। देश में तेजी से बढ़ रहें कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहीं हैं। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लगाएं गये लाॅकडाउन के मद्देनजर बीते दिन मंगलवार को त्योंथर एसडीओपी चन्द्रगुप्त द्विवेदी पहुँचे चाकघाट जहाँ मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली बार्डर सीमा का जायजा लेकर लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने सहित खाद्य सामग्री लोड वाहनो को बेवजह ना रोकने एवं पास बने हुए लोगों को आने और जाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इस मौके पर त्योंथर एसडीओपी चन्द्रगुप्त द्विवेदी सहित चाकघाट थाना प्रभारी परि.उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी सहित भारी पुलिस बल रही मौजूद।
चाकघाट बार्डर में जायजा लेने पहुँचे त्योंथर एसडीओपी