मांडा, प्रयागराज : माण्डा ब्लॉक के बरहाकलां निवासी राजेश्वर यादव किसान नेता हैं। बीते दिनों उक्त गांव के सरकारी गल्ले की दुकान के कोटेदार की मनमानी व दलालों के बोलबाले पर किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीते दिन माह से कार्ड धारकों को राशन नही दिया जा रहा है। उक्त कोटे की दुकान पर दलालों के बोलबाला चरम पर है, जिसमे ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है, क्योकि ग्रामीणों की समस्या पर प्रधान ने ध्यान बिल्कुल नही है। वहीं किसान नेता के आरोपों पर प्रधान प्रतिनिधि मिश्री लाल पटेल ने फोन पर मुह बन्द रखने की बात कही। किसान नेता ने कहा कि उक्त प्रतिनिधि ने फोन पर कोटेदार की मनमानी को भी स्वीकारा है कि कोटेदार बीते तीन माह से कार्ड धारकों का राशन कालाबजारी कर रहा है, लेकिन गांव के मुखिया होने के बाद भी प्रधान की तरफ से कोटेदार से ग्रामीणों की समस्या के सम्बंध में नही कहा गया। उक्त किसान नेता ने बताया कि प्रधान की मिली भगत से कोटेदार की मनमानी चरम पर है,जिससे कार्ड धारकों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
गरीबों के हक पर पड़ रहा डाका, आवाज उठाना भी हुआ दुभर