मेजा, प्रयागराज। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर में दवा का छिड़काव कर गांव को सैनिटाइज किया गया। वहीं सभी ग्राम वासियों के सहयोग से नालियों की साफ सफाई करने के बाद स्लेट टाइगर का छिड़काव किया गया, साथ ही लोगो को कोरोना से बचने के लिए जरूरी जानकारी दी गई। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के लिए घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान वीरेंद्र यादव ने गाँव के सोशल युवाओं के साथ मिलकर जरुरतमंदों को राशन व खाद्य सामग्री का वितरण किया। ग्राम पंचायत की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के सार्वजनिक रास्तों की साफ-सफाई की और रास्तों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया।
पिछले काफी दिनों से पूरा क्षेत्र कोरोना वायरस के भय में जीवन यापन कर रहा है। उसी के चलते स्थानीय प्रशासन आम जनता से इस वायरस से बचने के उपाय लोगों को बता रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बिना किसी काम के अपने घरों से ना निकले मुंह पर हमेशा मास्क, रुमाल बांधें, बार.-बार साबुन,पानी से हाथों को धोते रहें, सर्दी ,खांसी बुखार की शिकायत होने पर तुरंत अस्पताल जाकर उपचार कराएं। दुकानों पर मास्क की कमी को देखते हुए गुनई गहरपुर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क बनाकर पूरे गांव में वितरित किया गया। इस संकट की घड़ी में सुनील दुबे, सन्दीप दुबे, प्रतीक यादव पिंकू, महेश पाठक, डॉक्टर कयामुद्दीन, वीरेंद्र यादव मास्टर, डॉक्टर गजराज यादव, राम बाबू यादव, डॉक्टर बबलू सोनकर, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा आदि ने गाँव को इस महामारी से बचाव के लिए सहयोग दिया तथा
मास्क का वितरण, दवा का छिड़काव और गाँव मे घर घर जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य शिव पूजन,विनय,महेश, जितेन्द्र, श्यामबाबू,शिवकैलाश,गोविन्द, संदीप,राजाबाबू सुनील,मोनू,कुलदीप, पवनेश,शिवकुमार,सतई राम,शिव कुमार आदि ने बढ चढ़ कर किया।
गुनई में ग्रामीणों के सहयोग से किया गया दवा का छिड़काव लोगों को बांटा गया मास्क, गरीबों को वितरित किया गया खाद्य सामग्री