कई सार्वजनिक स्थानों पर फागिंग का कार्य भी किया


उरुवा, प्रयागराज : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश लॉक डाउन है।  ऐसे में मेजा के जुझारू नेता बाबा तिवारी गरीब असहायों के मदद लिए कटिबद्ध है। लॉक डाउन के पहले दिन से बाबा तिवारी लगातार अपनी समाजसेवी संस्था यमुनापार विकास मंच के साथियों के साथ मिलकर गांवों से लेकर कई सार्वजनिक स्थानों पर फागिंग किए। सोशल मीडिया के जरिये बाबा ने कहा कि जिन लोगो के पास भोजन की व्यवस्था न हो उनके लिए बाबा तिवारी के दरवाजे सदा खुले हैं। बाबा तिवारी ने लगातार छठे दिन क्षेत्र की गरीब जनता को आंटा, दाल चावल मुहैया करवाये। खाद्यान्न पाकर गरीब जनता के चेहरे खिल गए।