शराब की चोरी करने वाले अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल उरुवा स्थित बियर तथा देसी शराब की दुकान में लाखों रुपए का माल किया था पार


मेजा, प्रयागराज : इलाकाई थाना क्षेत्र के उरुवा स्थित शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम व चोरी की घटना को अंजाम देने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात्रि को बियर व देसी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शराब व्यवसाई ने उक्त घटना की जानकारी आबकारी इंस्पेक्टर मैथली शरण सिंह को दिया। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि बियर की दुकान से 34 पेटी तथा देसी शराब 51 पेटी चोरों द्वारा पार कर दिया गया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट मेजा थाने को दे दी गई।
     बता दे प्रभारी कोतवाल राकेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक जावेद खान, रवि कुमार शर्मा, मुन्नालाल तथा उपनिरीक्षक कुमार शंकरम शहीद कांस्टेबल राणा सिंह व प्रदीप कुमार द्वारा उक्त चोरों की गिरफ्तारी क्षेत्र से की गई।
    मामले में कोतवाल ने बताया कि चोरी की घटना में प्रयुक्त अल्टो कार सहित तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। जिन्न की पहचान अंकित कुमार यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी कुर्की कला व शैलेश कुमार भारतीय पुत्र गोपी चंद्र तथा मोनू भारतीय पुत्र लालचंद भारतीय निवासी बरहा कला, थाना मांडा के रूप में हुआ। तीनों अभियुक्तों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।